दोस्तो मनाली कोन जाना नही चाहता है,
लोग मनाली जाते है क्योंकि वह का प्राकृतिक सौंदर्य देखने लायक रहता है , ओर वह पर बर्फ आपको देखने को मिलती है जो शादी सूदा जोड़े को खूब अकरसित करती है,
लेकिन मनाली जाने के बाद कुछ लोगो के पास वक्त नही होता ज्यादा ओर वो खास खास जगह घूमना चाहते है,
आज मैं आपको बताऊंगा की वो सबसे खास जगह कोनसी है जहाँ पे आप जरूर जाए
1. हाडोम्बा माता मंदिर
इस मंदिर की रचना सन 1553 में कुल्लू के राजा बहादुर सिंह ने करवाई थी और ऐसा कहा जाता है कि इस मंदिर के पूर्ण निर्माण के बाद राजा ने सभी कारीगरों के हाथ कटवा दिए थे। यह मंदिर एक ही पत्थर में गुफानुमा आकार में बना हुआ है। हर साल 14 मई को इस मंदिर में देवी का जन्मदिन मनाया जाता है जिसे देखने दूर दूर से श्रद्धालु यहां आते हैं। और इसमें होने वाली पूजा को गौर पूजा के नाम से जाना जाता है
2. गरम कुंड
3. पिन वेळी नेशनल पार्क
4. रोहतानंग पास
5. सोलंग वेळी
इस वैली को स्नो पॉइंट के नाम से भी जाना जाता है। सोलांग वैली में हर साल सर्दियों में विंटर की फेस्टिवल का आयोजन होता है। जिसमें हिस्सा लेने के लिए लोग दुनिया भर से आते हैं। इसके अलावा आप यहां पर पैराग्लाइडिंग, घुड़सवारी भी कर सकते हैं। सोलांग वैली के छोर पर एक मंदिर भी मौजूद है जो भगवान शिव को समर्पित है।
6. मॉल रोड
7. क्लब हाउस
8. मनु टेम्पल
व्यास नदी के तट पर स्थित यह टेंपल पुरानी मनाली में है। इस मंदिर में मनु के धरती पर पड़े पहले कदम की छाप है। हम आपको बतला दे कि मनु सबसे पहले मनुष्य थे जिन्हें स्वयं ब्रह्मा जी ने बनाया था, और मनु ने जीवन की सात चक्र को इसी क्षेत्र में बिताया था
9. कसोल
10. जोगिनी वॉटरफॉल
11. म्युज़िस्म ऑफ हिमाचल कल्चर
Click Link to know our trip of Manali>>>>>>>>>>>>
0 Comments